सिंगापुर में गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई. सिंगापुर में मौजूद भारत के उच्चायुक्त टीसी राघवन ने इसे बेहद दुखद घटना करार दिया. उन्होंने बताया पीड़ित का शव सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो चुका है. इससे पहले राघवन ने दोपहर बाद एक चार्टड प्लेन से शव को भारत भेजने की जानकारी दी थी.