राजपथ पर उमडे जनसैलाब का असर कहिए या उनके गुस्से का डर. सरकार ने ये ऐलान किया कि दिल्ली में अब सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे-खासकर रात में. लेकिन हुक्मरानों के दावे आधे-अधूरे साबित हुए, जब आजतक के दो संवाददाता अंजना ओम कश्यप और दीपक शर्मा आधी रात को दिल्ली के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने बाकायदा एक बस से निकले.