दिल्ली में 16 दिसंबर को दरिंदगी का शिकार बनी मेडिकल छात्रा के शोक में पूरा देश डूबा है. लेकिन ये पीड़िता इतने दर्द के बावजूद जीना चाहती थी. उसकी जीने की चाहत इसलिए थी कि वो इस घटना के दोषियों को सजा दिला सके.