पिछले 13 दिनों से जिस खौफ ने हमें गिरफ्तार कर रखा था, जिस सच्चाई से हम नजरें चुरा रहे थे, वो सच्चाई सामने आ ही गई. गैंगरेप से पीड़ित छात्रा का निधन हो गया लेकिन जाते जाते वो मौत का दामन थामते हुए जिंदगी का दिया जला गई.