scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगरेप केस: 14 दिन के लिए जेल भेजे गए गायत्री प्रजापति

गैंगरेप केस: 14 दिन के लिए जेल भेजे गए गायत्री प्रजापति

27 फरवरी से फरार चल रहे रेप आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की आखिरकार यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें लखनऊ के देशबंधु अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने प्रजापति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रजापति पर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पूरे मामले में 18 फरवरी को एफआईआर दर्ज हुई थी.गैंगरेप के आरोप में फरार गायत्री पर अब वक्त की टेढ़ी नज़र है. कभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मंत्री जी आज खरबों के मालिक हैं. जानकारी के मुताबिक जल्दी ही उनकी संपत्ति पर जांच बैठ सकती है. आज तक के पास गायत्री और उनके परिवार के नाम पर 2014-2015 के बीच रजिस्टर हुई एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों का ब्यौरा है, जिनके दफ्तर बेशक एक कमरे में हों लेकिन सालाना टर्नओवर करोड़ों में है. गायत्री के बेटे अनिल और अनुराग के नाम से करीब एक दर्जन कंपनियां रजिस्टर हैं.

Advertisement
Advertisement