दिल्ली गैंगरेप पीडि़त की मौत के बाद गृहमंत्रालय ने तत्काल आदेश जारी कर दिया है कि पुलिस इस मसले को 302 धारा जोड़कर हत्या का मामला बनाकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा. इस मामले पर अतिरिक्त चार्जशीट भी दायर की जाएगी. सरकार भी अदालत से इन दोषियों के लिए फांसी की मांग करेगी.