scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV में LIVE लूट, चंद मिनटों में लूटे करोड़ों रुपये

CCTV में LIVE लूट, चंद मिनटों में लूटे करोड़ों रुपये

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक बड़े ज्वेलरी शॉप में रात के अंधेरे में धावा बोल कर लुटेरों के एक गैंग ने करोड़ों की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए. इस दौरान जब दुकानदार और उसके मुलाज़िमों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो लुटेरों ने ना सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि दुकानदार और उसके बेटे को पैरों में गोली मार दिए. पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश 40 किलो सोना और सवा करोड़ रुपये लूटकर ले गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.सीसीटीवी में देखिए कि कैसे रविवार की रात करीब 9 बजे हेलमेट पहने और नकाब लगाए कुछ लोग दुकान में आ घुस आए. पिस्तौल और रॉड से लैस लुटेरो ने दुकान में धावा बोल दिया. ज्वैलरी शॉप मालिक, उनके बेटे और मुलाज़िम लुटेरों का कड़ा मुकाबला करने लगते हैं. लुटेरों के हथियारों से लैस होने के बावजूद दुकानदार उनसे बिल्कुल भी नहीं घबराता और दुकान से बाहर निकलने की कोशिश करने लगता है. लुटेरों को डर है कि यदि दुकानदार बाहर गया, तो शोर मचा सकता है.

Advertisement
Advertisement