दिल्ली की आँखों में आंसू हैं. दिल्ली का गुस्सा दिल्ली की सड़कों पर है. देश भर में आक्रोश की आग है. देश की राजधानी डरी हुई है, सहमी हुई है, क्योंकि दिल्ली के दरिंदों को कानून का खौफ नहीं. आजतक संवाददाताओं ने ये पड़ताल की क्या दिल्ली और आस पास के शहरों की महिलाएँ रात में सड़कों पर निकलते हुए खुद को महफूज महसूस करतीं हैं.