scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर रात में क्यों डराती है राजधानी दिल्ली?

आखिर रात में क्यों डराती है राजधानी दिल्ली?

सहमी हुई है दिल्ली और इसकी वजह हैं राजधानी में मौजूद बलात्कारी. ऐसा लगा रहा है कि न तो दिल्ली पुलिस और न ही दिल्ली सरकार के पास इस नासूर को खत्म करने का कोई उपाय है. बीती रात आजतक की 10 महिला संवाददाताओं ने राजधानी के करीब 20 अलग अलग इलाकों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इस कड़वी हकीकत को बेपर्दा किया कि आखिर रात में क्यों डराती है दिल्ली.

Advertisement
Advertisement