दिल्ली में छात्रा से गैंग रेप मामले में गृह सचिव आर. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस गैंगरेप के दोषियों के लिए हम उम्रकैद की मांग करेंगे. आर. के. सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि अब हर बस में ड्राइवर का फोटो हो. वारदात में इस्तेमाल की गई बस एक चार्टर्ड बस थी. वह सवारी बस नहीं थी इसलिए उसे सवारी नहीं बैठानी चाहिए थी. अब हर बस की जांच कराई जाएगी.