scorecardresearch
 
Advertisement

अभिजीत के शर्मनाक 'फैशन बयान' पर गरमाई सियासत

अभिजीत के शर्मनाक 'फैशन बयान' पर गरमाई सियासत

क्या 'गैंगरेप' का विरोध करने के लिए महिलाएं डेंटिंग, पेंटिंग करके जाती हैं. ये सवाल नहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सांसद बेटे अभिजीत मुखर्जी का बयान है. ये बात अलग है कि अभिजीत के इस बयान से उनकी बहन शर्मिष्ठा ही सहमत नहीं हैं. राष्ट्रपति के बेटे से इन बोल से सियासत गरमा गई हैं.

Advertisement
Advertisement