यूपी के उन्नाव जिले में रेप पीड़िता द्वारा आरोपी से सुलह नहीं करने पर पिटाई के बाद आंख निकालने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी के भाई ने रेप पीड़िता को पीटने के बाद उसकी आंखें फोड़ कर दाहिनी आंख निकाल ली. पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.उन्नाव जिले के मांखी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती 15 मई 2015 को मवेशी चराने खेत गई थी. आरोप है कि पड़ोसी गांव जोधाखेड़ा निवासी मुन्ना और मतई ने उससे गैंगरेप किया. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. 10 जुलाई 2015 से दोनों अभी जेल में ही हैं.