दिल्ली गैंगरेप की शिकार लड़की इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके हौसले को आज सारा देश सलाम कर रहा है. जिसे देश की जानी-मानी हस्तियां अपनी आवाज़ से परवान चढ़ा रही हैं. आजतक ने भी उस हौसले को सलाम किया, तो मशहूर शास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल की आवाज में, औनिंदा बोस की धुन पर, आलोक श्रीवास्तव की नज़्म में, शिद्दत से उभरा एक पैगाम. देश की आधी आबादी की चाहत.. खुलके बहने दो मुझको हवा की तरह..