दिल्ली गैंगरेप का छठा आरोपी नाबालिग है. दिल्ली के ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड के मजिस्ट्रेट ने यह फैसला दिया. महिस्ट्रेट ने यह फैसला छठे आरोपी के स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर दिया है. दरअसल, छठे आरोपी की उम्र को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा था. सर्टिफिकेट के मुताबिक उसकी उम्र 17 साल और छह महीने थी.