scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: कौन है श्रीलंका हमले का मास्टरमाइंड?

वारदात: कौन है श्रीलंका हमले का मास्टरमाइंड?

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में 45 बच्चों सहित 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले को अंजाम देने वाले मानव बमों की पहचान हो गई है. इन हमलों को अंजाम देने वाले कुल 8 लोग शामिल थे. इनमें से दो एक ही परिवार के थे.  माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने वाले 9 आत्मघाती हमलावर स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (NTJ) के सदस्य थे. ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने छह संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई जगह पर हुए हमले में 253 लोगों की मौत हो गई थी. आजतक के खास कार्यक्रम वारदात में देखिए पूरे मामले की पड़ताल. जानिेए इस हमले में कौन लोग शामिल थे जिन्होंने कोलंबो की अलग-अलग जगहों में तबाही फैलाई.

Spice merchant Mohamed Yusuf Ibrahim two sons allegedly detonated their explosives at the Shangri La and the Cinnamon Grand hotels on April 21. A Sri Lankan spice tycoon, the father of two of the suspected Easter suicide bombers, was arrested on Thursday on suspicion of aiding and abetting his sons carry out the deadly terror attacks that left over 250 people dead. Watch the full episode of Vardat to know the facts.

Advertisement
Advertisement