राम मंदिर ट्रस्ट और यूपी के कई जिलों के जिलाधिकारियों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद अयोध्या, बाराबंकी और चंदौली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेल में राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये धमकी भरे मेल तमिलनाडु से भेजे गए थे। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने एक बड़ी साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.
शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी, बताए गए पते पर नहीं मिला कोई ऑफिस
अजब MP में गजब कारनामा! जालसाजों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाल दीं 2900 वैकेंसी
IPS ऑफिसर के नाम से बनाई फर्जी ID, ठगी के लिए पहचान वालों को भेजे ऐसे मैसेज
हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ मथुरा जिले के बरसाना में अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. भारतीय सेना के एक्स अफसर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक लड़की के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी लड़की की तलाश की जा रही है.
चंडीगढ़ में भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ करोड़ों की साइबर ठगी का मामला सामने आया था. साइबर जालसाजों ने 82 वर्षीय भारतीय सेना अधिकारी और उनकी पत्नी से 3.4 करोड़ रुपए ठग लिए. इन जालसाजों ने खुद को ईडी का कर्मचारी बताकर उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया.
साइबर ठगों ने धमकाया, 50 लाख ऐंठे फिर बुजुर्ग दंपति ने दे दी जान... झकझोर देगी यह दर्दनाक कहानी!