scorecardresearch
 
Advertisement
साइबर क्राइम

MP: डॉक्टर से सिम वेरिफिकेशन के मांगे 11 रुपये, बैंक खाते से गायब हो गए 6 लाख, जानें कैसे शातिरों ने की ठगी

cyber criminal online fraud
  • 1/8

मध्य प्रदेश के रीवा में सिम वेरिफिकेशन के नाम पर शातिरों ने डॉक्टर से ठगी की. महज 11 रुपये के चक्कर में डॉक्टर के बैंक खाते से शातिरों ने 6 लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. 
 

cyber criminal online fraud
  • 2/8

ये मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र का है. साइबर ठगों ने रिटायर्ड डॉक्टर अम्बिका प्रसाद द्विवेदी को निशाना बनाया. 18 जुलाई 2021 को ठगों ने डॉक्टर को फोन पर कहा कि अगर आपने अपनी सिम वेरीफाई नहीं करवाया तो 24 घंटे के अंदर सिम बंद हो जाएगा.

cyber criminal online fraud
  • 3/8

इसके बाद वेरिफिकेशन करने के लिए ठगों ने 11 रुपये नेट बैंकिंग से मांगे. ठगों के झांसे में आकर डॉक्टर ने जैसे ही अपने एसबीआई के खाते से 11 रुपये ट्रांसफर किए, तो लगातार उनके मोबाइल पर बैंक खाते से पैसे कटने के 15 मैसेज आए. इन मैसेज से पता चला कि उनके बैंक खाते से 6 लाख 423 रुपये गायब हो गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)
 

Advertisement
cyber criminal online fraud
  • 4/8

डॉक्टर ने बैंक जाकर सारी जानकारी दी, जिसके बाद समान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी. जिस नंबर से डॉक्टर के पास फोन आया था, उसकी लोकेशन झारखंड के जामताड़ा की थी. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम जामताड़ा के लिए रवाना हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

cyber criminal online fraud
  • 5/8

ठगी करने वालों को पता चल चुका था, कि दूसरे राज्य की पुलिस उनके पीछे पड़ी है. इसलिए आरोपियों द्वारा लगातार अपनी लोकेशन बदली जा रही थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक जगह छापा मारा, जहां पुलिस को ठगों की स्कॉर्पियो कार मिली. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

cyber criminal online fraud
  • 6/8

पुलिस ने जब इस कार की तलाशी ली, तो उसमें से पुलिस को एक मोबाइल मिला. इस मोबाइल से ही डॉक्टर के पास फोन किया गया था. पु​लिस ने इस मोबाइल को जब्त करने के बाद फिर से आरोपियों की तलाश शुरू की. इस मोबाइल की सिम की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

cyber criminal online fraud
  • 7/8

पुलिस ने हिरासत में आए आरोपी का नाम झरी मंडल निवासी बगरुडीह झारखंड बताया है. पुलिस ने कहा कि उसके तीन साथी मुकेश मंडल, रमेश मंडल और मोहन मंडल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस झरी को गिरफ्तार करके रीवा ले आई. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

cyber criminal online fraud
  • 8/8

एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि हिरासत में आए आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा होगा. 

Advertisement
Advertisement