scorecardresearch
 
Advertisement
साइबर क्राइम

हैकर के अकाउंट से चकमा खा गया Google, 23 लाख रुपये कर द‍िए ट्रांसफर, ऐसे खुला राज

Phishing google
  • 1/7

देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई से एक सनसनीखेज मामला आया है जहां एक हैकर ने गूगल के साथ ही फ्रॉड कर द‍िया. गूगल ने एक हैकर के अकाउंट में 23 लाख रुपये ट्रांसफर कर द‍िए और उसे पता तक न चला. (मुंबई से श‍िवशंकर त‍िवारी की र‍िपोर्ट)

Phishing google
  • 2/7

मुंबई में कांदीवली साइबर पुलिस ने एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए समता नगर स्थित उत्तर प्रादेशिक विभाग, साइबर सेल ने मैकेनिकल इंजीनियर ललित रघुनाथ देवकर को अकाउंट हैक कर दूसरे अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसे मंगाने के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके अकाउंट से 20 लाख रुपये जब्त किए गए हैं.

Phishing google
  • 3/7

साइबर सेल की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरला वसावे के अनुसार, शिकायतकर्ता मलाड पूर्व के डिंडोशी इलाके के रहवासी अशीष भाटिया नामक व्यक्ति हैं जो पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं. 

Advertisement
Phishing google
  • 4/7

भाटिया ने साइबर सेल को बताया कि वे वेब सीरीज सहित विभिन्न तरह के वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. उनके वीडियो के सब्सक्रिप्शन के आधार पर गूगल के द्वारा उन्हें हर महीने 20 से 25 लाख रुपए दिए जाते हैं जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में आते हैं.

Phishing google
  • 5/7

जब अप्रैल महीने में उनके अकाउंट में पैसा नहीं आया तो जानकारी निकाली गई. पता चला क‍ि किसी ने उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लिया है. उसने इतनी सफाई से इस काम को अंजाम दिया कि गूगल भी इसे नहीं पकड़ पाया और असली फिल्म प्रोड्यूसर के बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की जगह हैकर के फर्जी बैंक खाते में 23 लाख रुपए डाल दिए. 

Phishing google
  • 6/7

इस बारे में समता नगर साइबर सेल में वर‍िष्ठ पुल‍िस न‍िरीक्षक सरला वसावे ने बताया क‍ि उत्तर प्रादेशिक विभाग साइबर सेल ने जांच में पाया कि जिस अकांउट में गूगल ने पैसे डाले थे, वह अकाउंट ललित देवकर के नाम से था. देवकर से पूछताछ में जांच अधिकारी विनोद कनावज़े, एपीआई संजय पवार, पुलिस नाईक, अशोक शिंदे और मुन्ना तम्बोली को पता चला कि पकड़े गए आरोपी ने बैंक में अकाउंट खोल रखा है. दोनों की मिलीभगत के चलते अकाउंट को हैक करके दूसरे अकाउंट से पैसे उसके अकाउंट में मंगा लिया जाते हैं.

Phishing google
  • 7/7

बहरहाल, साइबर सेल ने आरोपी देवकर के अकाउंट को सील कर गूगल द्वारा हाल ही में डाले गए 23 लाख 50 हजार रुपए में से 20 लाख जब्त कर ल‍िए हैं.

Advertisement
Advertisement