दिल्ली पुलिस ने पंजाब के रहने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कम उम्र की लड़कियों को फेसबुक पर लड़की की फेक प्रोफाइल बना कर उनसे दोस्ती गांठता था. उसके बाद एक अन्य प्रोफाइल के जरिए उन लड़कियों की तस्वीरों को मोर्फ कर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था. फिर उनसे सेक्सुअल फेवर लेने के लिए ब्लैकमेल करता था. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जगदीप पंजाब के मोगा का रहने वाला है. वहीं से बीएससी कर रहा है. उसको दिल्ली के कीर्ती नगर थाने की पुलिस ने 14 साल की एक नाबालिग लड़की को फेसबुक के जरिए ब्लैकमेल कर उससे सेक्सुअल फेवर की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ब्लैकमेल किए जाने पर लड़की ने अपने भाई से आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर केस दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली की रहने वाली बच्ची के साथ ही कई और लड़कियों के साथ दोस्ती करके उन्हें अपने जाल में फंसाया है. इसके बाद वह उनको ब्लैकमेल कर रहा था. जगदीप के फेसबुक प्रोफाइल की मदद से पड़ताल की जा रही है कि और कितनी मासूम लड़कियों को इस तरह से अपने जाल में फंसाया है. इस खुलासे के बाद एक बार फिर साइबर सुरक्षा के सवाल उठ खड़े हुए हैं.