दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के नाम पर ट्विटर पर पांच फर्जी अकाउंट को मंगलवार को ब्लॉक कर दिया गया. दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट से इन फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. हालांकि, इस मामले में उपराज्यपाल कार्यालय ने लिखित या ईमेल के माध्यम से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
पुलिस उपायुक्त (साइबर शाखा) अन्येश रॉय ने कहा कि उपराज्यपाल कार्यालय के कर्मचारी ने सोमवार देर शाम दिल्ली पुलिस मुख्यायल को ट्विटर पर फर्जी अकाउंट के बारे में सूचना दी थी. हमने पाया था कि अनिल बैजल के नाम पर अज्ञात लोगों ने पांच अकाउंट बना रखे हैं. हमने इन अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर के मुख्यालयों को ई-मेल भेजा था.
इसके बाद ट्विटर ने इन पांचों फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया. इस मामले में उपराज्यपाल कार्यालय ने लिखित या ईमेल के माध्यम से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. सोमवार की देर शाम इन अकाउंट के सामने आने के बाद दो घंटों के भीतर 2000 से अधिक लोगों ने फॉलो किया. इन अकाउंट से आम आदमी पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
बताते चलें कि नए राज्यपाल अनिल बैजल के नाम से @AnilBaijal_LG और @AnilBaijal सहित पांच फर्जी ट्विटर अकाउंट सामने आए थे. हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने एक जनवरी को ट्विटर पर पदार्पण किया था. उनकी तरफ से आधिकारिक ट्विटर हैंडल @LtGovDelhi बनाया गया था. फिलहाल इसे करीब 2800 लोग फॉलो कर रहे हैं.
इनपुट- IANS