देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद विजय माल्या ने दी है. उन्होंने कहा कि उनका ईमेल अकाउंट खुद को लश्कर कहने वाले किसी शख्स ने हैक कर लिया है. वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. उनके नाम से लगातार ट्विट किया जा रहा है.
Outfit called Legion has hacked my e-mail accounts and are blackmailing me !! What a joke.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 8, 2016
We did not blackmail Mallya, any and all rumours are assumptions and fake!
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 9, 2016
He is creating propaganda.