कर्नाटक के बेलगावी में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी प्रेमिका की डीपफेक तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय मंथन पाटिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मंथन पाटिल अपनी प्रेमिका से इस वजह से नाराज था क्योंकि उसने उसका प्रपोजल अस्वीकार कर दिया था. नाराज प्रेमी ने इसके बाद एक डीपफेक ऐप का उपयोग करके अपनी प्रेमिका की तस्वीर से छेड़छाड़ की और तस्वीरों को न्यूड फोटोज के साथ जोड़ दिया.
प्रेमिका के दोस्तों की तस्वीरें भी की एडिट
इन एडिट की हुई तस्वीरों के बेस पर वह प्रेमिका को धमकी देने लगा. लेकिन प्रेमिका ने उसकी एक ना सुनी और प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद आरोपी सोशल मीडिया पर प्रेमिका के दोस्तों की तस्वीरें एडिट करने लगा और उन्हें वायरल करने लगा.
पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मंथन बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत है.
क्या होता है डीपफेक ( What is Deepfake)
आपको बता दें कि कुछ समय पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक (Deepfake) वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो को देखकर कोई भी यकीन नहीं करेगा कि वो एक फेक वीडियो है. उस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कई लोग चिंता में डूब गए हैं. कई लोगों की इस बात की फिक्र है कि उनके साथ भी कोई ऐसा ना कर दे. ये जान लेते हैं कि आखिर ये डीपफेक क्या बला है?
आज कल तकनीक और AI की मदद से किसी भी तस्वीर, वीडियो और ऑडियो को मैनिपुलेट या छेड़छाड़ करके बिल्कुल अलग बनाया जा सकता है. मसलन, किसी नेता, अभिनेता या सेलिब्रिटी की स्पीच को उठा कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टूल के ज़रिए पूरी तरह से बदला जा सकता है. लेकिन सुनने और देखने वाले को इसका पता भी नहीं चलेगा और वो उसे सच मान बैठेगा. इसी को डीपफेक (Deepfake) कहा जाता है. चलिए, अब जान लेते हैं वो कानून जो आपके लिए ऐसे मामलों में मददगार साबित हो सकते हैं.