आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बेटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पांच व्यक्तियों के खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कार्रवाई के लिए इस केस को साइबर सेल भेज रही है.
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने इसे जीरो एफआईआर में बदलने की मांग की है. इसके तहत प्राथमिकी किसी भी पुलिस स्टेशन में दाखिल की जा सकती है भले ही घटना का स्थान वहां नहीं हो. उन्होंने कथित टिप्पणी का ब्यौरा भी पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
मेनन ने पुलिस से कहा कि शिकायत के साथ सौंपे गए दस्तावेज में आईटी कानून और आईपीसी के प्रासंगिक प्रावधानों का उपयोग करने के लिए पर्याप्त आधार का जिक्र है. पुलिस इंस्पेक्टर सतीश डल ने कहा कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.