ऑनलाइन सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ठगी करने वाला शातिर अनुभव मित्तल इस खेल में अकेला खिलाड़ी नहीं है. उसी की तरह नोएडा में और भी शातिर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसी ही एक कंपनी है वेब वर्क. जिसने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सनी लियोनी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान से भी अपनी कंपनी के विज्ञापन कराए हैं.
वेब वर्क कहें या फिर एबीसी ये दोनों एक ही शख्स की कपंनी हैं. जिनका संचालन नोएडा के सेक्टर 2 में डी-57 से किया जा रहा है. सोशल मीडिया और नेट पर इनकी पहचान ADDSBOOKS.COM के नाम से की जा सकती है. इस कंपनी के जाल में फंस चुके लोग अब इनके दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
जैसे बॉलीवुड़ सितारों ने अनुभव मित्तल की कंपनी के कार्यक्रमों में शिरकत की थी. वैसे ही वेब वर्क या एबीसी कंपनी के लुभाने वाले वीडियो यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं. जिसमें कई बड़े फिल्मी सितारे इस कंपनी का बिजनेस प्रमोशन कर रहे हैं. यही नहीं वेब वर्क नामक कंपनी के लिए कई सितारों ने एड भी किए हैं.
किंग खान ने भी किए विज्ञापन
बॉलीवुड के किंग खान को भी एबीसी कंपनी के एड में देखे जा सकता है. यही वजह थी कि इस कंपनी से लाखों लोग जुड़ते गए और अपना पैसा कंपनी में लगा दिया. उन लोगों को ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि सोशल ट्रेड के नाम पर उनके साथ इतना बड़ा धोखा किया जा रहा था.
अमित कुमार जैन नामक एक सोशल वर्कर ने भी एबीसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया है. उन्होंने 3 लाख 45 हज़ार रुपये का निवेश किया. कुछ दिन तो इनके पास पैसा आया, लेकिन अब पैसा आना बंद हो गया था, इतना ही नहीं अब कंपनी की वेब साइट भी नहीं चल रही है.
ये थी कंपनी की स्कीम
5750 रुपये लगाने पर 60 रुपये रोज़ाना. अगर आप दो लोगों को अपने नीचे जोड़ लेते हैं, तो रकम दोगुनी हो जायेगी, यानि 120 रुपये रोज़ाना. ऐसे ही 11500 रूपये लगाने पर 120 रूपये रोज़ाना और दो लोगों को जोड़ने के बाद 240 रुपये रोजाना. 28750 रूपये लगाने पर 300 रुपये रोजाना और दो लोगों जोड़ने पर 600 रुपये रोजाना. 57500 रुपये पर 750 रोज़ाना और दो लोगों के साथ 1500 रुपये मिलते थे. ऐसे ही 1 लाख 15 हज़ार रुपये लगाने पर 1800 रूपये रोज़ाना और दो लोगों को जोड़ने के बाद 3000 रूपये रोज़ाना.
इस कंपनी के विज्ञापन में साफ लिखा है कि उनका काम सोशल ट्रेड से भी बेहतर है. अमित कुमार जैन के मुताबिक इन्होंने 19 अक्टूबर 2016 को इस कंपनी में 1 लाख 72 हज़ार 500 रुपये लगाये. इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को कंपनी से जोड़ा था.
विज्ञापन देखकर लोग जुड़ते गए
इसके बाद 24 अक्टूबर को ये लोग कंपनी के एक प्रोग्राम में गए थे. जहां इन्होंने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को वेब वर्क की तारीफ करते सुना था. इसके बाद इस परिवार ने इस कंपनी में 1 लाख 72 हज़ार 500 रुपये और लगा दिए थे. अमित कुमार जैन की मानें तो शुरू में इनके पास पेमेंट भी आई लेकिन कुछ दिनों से पेमेंट आना बंद हो गई.
फिलहाल अमित कुमार जैन ने पीएमओ, वित्त मंत्रालय, नोएडा पुलिस, यूपी STF समेत कई जगहों पर शिकायत भेजी है. अब जैन परिवार को इंतजार है कि उनकी शिकायत पर एक्शन होगा और इनका पैसा कब वापस मिलेगा.