scorecardresearch
 

हैकर्स का दावा: साइबर अपराध का शिकार हो रही हैं लड़कियां, चोरी की जा रही हैं तस्वीरें

फेसबुक पर हैकर्स ने कुछ ऐसे फर्जी प्रोफाइल और पेज का पता लगाया है जो लड़कियों की तस्वीरें चुराकर उनके साथ पहले छेड़छाड़ करते हैं और फिर सेक्स चैट के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है. कुछ एथिकल हैकर्स ने ऐसे प्रोफाइल्स पर लगाम कसना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
भारत में लड़कियां हो रही हैं साइबर क्राइम की शिकार
भारत में लड़कियां हो रही हैं साइबर क्राइम की शिकार

Advertisement

क्या आपको फेसबुक पर अपनी तस्वीरें लगाना पसंद है? तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी तस्वीर उन तस्वीरों में से एक हो सकती है, जिनके साथ छेड़छाड़ करके ऑनलाइन सेक्स चैट और पोर्नोग्राफी कंटेंट में इस्तेमाल किया जाता है.

साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि कुछ एथिकल हैकर्स ने भारत में सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक पेजों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कुछ ऐसे फेसबुक प्रोफाइल और पेज को बंद किया है, जो लड़कियों की फेसबुक एलबम से उनकी तस्वीरें निकालकर उनके साथ छेड़छाड़ करने में लिप्त थे.

हैकर्स ने पाया कि आपत्तिजनक कंटेंट रखने वाले इन पेज के फॉलोअर्स कैमरे और स्मार्टफोन्स के साथ जुड़े हुए हैं. वो न सिर्फ फेसबुक से लड़कियों की तस्वीरें चुराते हैं, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों की तस्वीरें भी खींचते हैं और उन्हें पेज के एडमिनिस्ट्रेटर(प्रबंधकों) को भेजते हैं.

Advertisement

विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का मानना है भारत में फेसबुक पर 40 फीसदी से ज्यादा महिलाएं इस तरह के अपराध की शिकार हैं. कई मामलों को सुलझाने के लिए दिल्ली और नोएडा पुलिस के साथ काम कर चुके साइबर क्राइम एक्सपर्ट किश्ले चौधरी ने कहा, 'आज के समय में ये सबसे बड़ा खतरा है. अपराधी सोशल मीडिया पर लड़कियों की तस्वीरें कॉपी करके सेव कर लेते हैं. वो सेक्स चैट के लिए यूजर्स को लुभाने के लिए खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के कई एक्टिव पेज हैं लेकिन पुलिस उन्हें बंद करने के लिए शायद ही कुछ करती हो.'

पहले इस तरह के अपराध लोगों से बदला लेने के लिए किए जाते थे लेकिन अब अपराधियों ने पेड सेक्स वेबसाइट और पैसा कमाने के चक्कर में लड़कियों की तस्वीरें इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

साइबर अपराधियों से निपट रही टीम
केरल साइबर वॉरियर्स के 15 हैकर्स की टीम ने दावा किया है कि फेसबुक पर कम से कम 70 प्रोफाइल और कई अन्य पेज सेक्स चैट के काम में लिप्त हैं. इस हैकर ग्रुप के एक सदस्य ने मेल टुडे को बताया, '28 दिसंबर 2015 से अब तक हमने करीब 70 प्रोफाइल और दर्जनों पेज हैक किए हैं. हमारा मकसद आपत्तिजनक तस्वीरें और पोस्ट डिलीट करना होता है, जिनमें मासूम लड़कियों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.'

Advertisement

रैकेट सामने आने के बाद मुहीम शुरू
केरल पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक मॉडल और उसके पति समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद हैकर्स की टीम ने इस तरह के प्रोफाइल और पेज बंद करने शुरू कर दिए. केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कोचु सुंदरीकल नाम के एक फेसबुक पेज के खिलाफ शिकायत मिली और उसकी जांच के बाद इस रैकेट का भांडाफोड़ किया गया.

हैकर्स ने इस तरह के प्रोफाइल की तलाश करने के लिए साइबर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है और उनकी कोशिश है कि वो इनको पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाए. हैकर्स टीम के एक सदस्य ने बताया, 'अगर कंटेट आपत्तिजनक होता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट करके बंद कराया जा सकता है लेकिन ज्यादातर कंटेंट को इस तरह से अपलोड किया जाता है कि ये फेसबुक की कम्यूनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ नहीं लगता. इसलिए सोशल इंजीनियरिंग के जरिए, हम इस तरह के प्रोफाइल और पेज को कंट्रोल करके ब्लॉक करते हैं.'

हैकर्स ने जिन साइट्स को बंद किया है, उनपर हजारों की संख्या में लाइक्स थे और उन्हें देशभर में कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है. हैकर्स का दावा है कि साइबर अपराधी इस तरह के पेज को बनाने के लिए गलत पहचान बताते हैं लेकिन हैकर्स फोन नंबर्स, एड्रेस और आईपी एड्रेस के जरिए इनका पता लगा लेते हैं.

Advertisement

हैकर ने बताया, 'हम अपने पेज पर अपराधियों की सही जानकारियां और उनके फेक प्रोफाइल उजागर कर देते हैं. कानूनी कार्रवाई करना हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमारा काम उनको उजागर करना है. जांच के दौरान हमने पाया कि कुछ अपराधी बस स्टॉप, कैफे और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों की तस्वीरें लेते हैं.'

पुलिस के पास भी इस तरह की कई शिकायतें आती हैं लेकिन उन्हें महज ब्लॉक कर दिया जाता है और इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

बढ़ रहे हैं मामले
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, 'इस तरह की शिकायतें प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. हमें इस तरह के यूजर्स की जानकारियां निकलवाने के लिए बार-बार फेसबुक से संपर्क करना पड़ता है लेकिन उनकी तरफ से जो जवाब आता है, वो सहायक नहीं होता. इसलिए, ज्यादातर मामलों में हमें रिपोर्ट अब्यूज करना पड़ता है, जिसे सर्विस प्रोवाइडर एक्जामिन करता है और फिर उसके बाद कंटेंट को हटाया जाता है.' हालांकि ऑफिसर ने माना कि अपराधियों से निपटने का ये सही तरीका नहीं है क्योंकि वो इस तरह के प्रोफाइल दोबारा बना लेते हैं.

Advertisement
Advertisement