मध्य प्रदेश में एक सरकारी बैठक के दौरान अफसर पोर्न वीडियो देखते हुए पाया गया. मामले का खुलासा होते ही महकमे में हड़कंप मच गया गया. मामला भोपाल नगर निगम का है.
आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. भोपाल के मेयर आलोक शर्मा ने इस बात की जानकारी दी.
BMC officer who was watching porn during a meeting has been suspended, says Bhopal Mayor Alok Sharma. pic.twitter.com/g5cYjuCPOi
— ANI (@ANI_news) January 21, 2016
दरअसल, बीती 18-19 जनवरी को भोपाल नगर निगम में पानी के मसले पर एक खास बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान नगर आयुक्त समेत सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
आरोप है कि इस बीच जोन अधिकारी अनिल शर्मा अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहे थे. उनकी यह हरकत सदन की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हो गई.
नगर निगम के अधिकारी की इस हरकत का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आयुक्त और मेयर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.
पकड़े गए जोन अधिकारी अब सफाई दे रहे हैं कि उनकी मंशा ऐसा करने की नहीं थी लेकिन पोर्न वीडियो अपने आप खुल गया.