scorecardresearch
 

बिहारः ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने के नाम पर लोगों को लगाता था चूना, साइबर अपराधी छोटू चौधरी गिरफ्तार

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत महसूस हुई थी. उस समय कई लोगों ने मदद मुहैया करवाने के नाम पर जमकर ठगी भी की. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छोटू चौधरी नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्राइम ब्रांच ने छोटू चौधरी को गिरफ्तार किया
  • छोटू चौधरी बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला
  • पुलिस का दावा- गैंग में करीब 300 अपराधी जुड़े हुए

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर सहित मेडिकल उपकरण मुहैया करवाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी छोटू चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. छोटू चौधरी बिहार का सबसे बड़ा साइबर अपराधी माना जाता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छोटू को गिरफ्तार किया.

Advertisement

छोटू चौधरी बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. उसके और उसके गुर्गों पर आरोप है कि कोरोनाकाल के दौरान बिहार, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और मुंबई आदि जगहों पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को इन लोगों ने चूना लगाया. आरोपी लोगों को ऑक्सीजन समेत मेडिकल उपकरण जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के नाम पर चपत लगाते थे.

पुलिस ने दावा किया है कि बिहार और झारखंड में एक्टिव इसके गैंग से करीब 300 अपराधी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने बताया कि जब दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, सिलिंडर की कमी हुई थी, तब इस छोटू चौधरी गैंग द्वारा सोशल मीडिया या वॉट्सेएप ग्रुप्स के माध्यम से कई फर्जी मोबाइल नम्बर सर्कुलेट किए गए थे.

इसे भी क्लिक करें --- दुनियाभर में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने बताया यह कितना घातक

Advertisement

इस वजह से परेशान मरीजों के परिजन उस गलत मोबाइल नम्बर पर साइबर क्रिमिनल को कॉल करने के लिए मजबूर हो जाते थे, जिसके बाद उन लोगों का पैसा भी डूब जाता था और इससे कई मरीजों की जान भी चली गई थी.

मालूम हो कि अप्रैल-मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर भारी ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया था. इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए से भी एक-दूसरे की खूब मदद की थी. लोगों ने ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सऐप के जरिए से मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement