scorecardresearch
 

ब्राजील: फेसबुक के लातिन अमेरिका उपाध्यक्ष गिरफ्तार

अदालत के आदेश के बावजूद जांच में सहयोग न करने पर ब्राजील पुलिस ने फेसबुक के उपाध्यक्ष (लातिन अमेरिका) डिएगो डोडान को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सर्जिपे राज्य के एक न्यायाधीश द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर की गई है.

Advertisement
X
फेसबुक के उपाध्यक्ष डिएगो डोडान गिरफ्तार
फेसबुक के उपाध्यक्ष डिएगो डोडान गिरफ्तार

अदालत के आदेश के बावजूद जांच में सहयोग न करने पर ब्राजील पुलिस ने फेसबुक के उपाध्यक्ष (लातिन अमेरिका) डिएगो डोडान को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सर्जिपे राज्य के एक न्यायाधीश द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर की गई है.

संघीय पुलिस के मुताबिक, डिएगो डोडान को साओ पाउलो में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि ड्रग तस्करी जांच मामले में व्हाट्सऐप के एक मैसेज को फेसबुक ने जारी नहीं किया था. इस मामले में ही डोडोन कानूनी कार्रवाई में फंसे हैं.

फेसबुक के पास व्हाट्सऐप का स्वामित्व
व्हाट्सऐप का स्वामित्व फेसबुक के पास है, लेकिन उसका कहना है कि व्हाट्सऐप का संचालन स्वतंत्र रूप से होता है. ब्राजील में उसके पास कोई स्टाफ नहीं है. इसलिए संदेशों को बचाकर नहीं रखा जा पाता. ऐसे में न्यायालय के आदेश का पालन करना मुमकिन नहीं है.

48 घंटे के लिए बंद थी वाट्सऐप सेवा
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये गिरफ्तारी संगठित अपराध और मादक पदार्थो की तस्करी के विषय में न्यायिक आदेश की अनदेखी करने पर सर्जिपे की संघीय पुलिस ने की है. ब्राजील के 48 घंटे के लिए व्हाट्सऐप की सेवा बंद की जा चुकी है.

तब स्तब्ध रह गए थे मार्क जुकेरबर्ग
बताते चलें कि दिसंबर में जांच के लिए उपयोगकर्ता की जानकारी प्रदान करने से मना करने के बाद एक न्यायाधीश ने व्हाट्सऐप सेवा बंद कर दी थी. उस वक्त फेसबुक संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने इस फैसले की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि वह स्तब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement