scorecardresearch
 

Bulli Bai App: अलग-अलग Twitter हैंडल के जरिए इन्फोर्मेशन प्लांट करता था आरोपी नीरज

पूछताछ में नीरज ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो सुल्ली डील्स केस के दौरान एक ट्विटर हैंडल बनाया था, जिसके जरिए वो सुल्ली डील्स को बनाने वाले से जुड़ी इन्फोर्मेशन प्लांट करता था.

Advertisement
X
नीरज को दिल्ली पुलिस ने असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया था
नीरज को दिल्ली पुलिस ने असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शातिर नीरज से पूछताछ कर रहे हैं आला अफसर
  • अभी पूछताछ में कई खुलासे होने की है उम्मीद

बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai App) बनाने वाला मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई 7 दिन के लिए स्पेशल सेल की IFSO यूनिट की कस्टडी में है. पूछताछ में नीरज ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो सुल्ली डील्स केस के दौरान एक ट्विटर हैंडल बनाया था, जिसके जरिए वो सुल्ली डील्स को बनाने वाले से जुड़ी इन्फोर्मेशन प्लांट करता था. 

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि नीरज @giyu007 नाम से ट्विटर हैंडल चलाता था. नीरज ने ही एक लड़की का फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर खुद को न्यूज रिपोर्टर बताकर जांच एजेंसी से बात करने और जांच को समझने की कोशिश भी की थी. इसके बाद इस अकाउंट के जरिए ही वो कई न्यूज रिपोर्टर के सम्पर्क में आया था और गलत जानकारी प्लांट करने की कोशिश भी की थी.

आईएफएसओ (IFSO) यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा और एसीपी रमन लांबा शातिर नीरज बिश्नोई से पूछताछ कर रहे हैं, पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि उसने giyu नाम से कई ट्विटर हैंडल्स बनाए हुए थे. जिनको ये गेमिंग कैरेक्टर की तरह इस्तेमाल करता था. 

नीरज के ट्विटर हैंडल ये थे- @giyu2002, @giyu007, @giyuu84, @giyu94, @giyu44 जिनका इस्तेमाल वो अक्सर किया करता था.

इसे भी पढ़ें--- Bulli Bai case के 4 अहम किरदार, साजिश का इंटरनेशनल एंगल और 6 राज्यों में एक्शन

Advertisement

साथ ही @giyu2002 अकाउंट से उसने एक शिकायतकर्ता की फोटो पर अश्लील कमेंट भी किया था और ऑक्शन के लिए उसकी फोटो ट्वीट की थी. इसके बाद साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. जिसमें ये ट्विटर हैंडल भी मेंशन किया गया था.

इसके अलावा नीरज ने @giyu44 नाम के ट्विटर हैंडल से 3 जनवरी 2022 को खासतौर पर मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे. उस शातिर ने जांच एजेंसी को चैलेंज करने के लिए ही ये ट्विटर हैंडल बनाया था. इसके जरिए ये खुद को नेपाल का नागरिक बता रहा था. वो ऐसे पोस्ट कर रहा था कि एक न्यूज पोर्टल को Github ने उसके नेपाल में होने की जानकारी दी. 

अभी अगले 6 दिन वो पुलिस कस्टडी में रहेगा. जहां उससे पूछताछ होगी. पुलिस को उम्मीद है कि नीरज से पूछताछ में अभी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है.

 

Advertisement
Advertisement