scorecardresearch
 

WhatsApp पर दोस्ती के बाद शारीरिक संबंध बनाने के बहाने करते थे लूट

दो दोस्तों ने एक फ्रैंडशिप कराने वाली वेबसाइट के जरिए एक युवती से व्हाट्सऐप पर चैटिंग शुरू की. जल्द ही 'पेड सेक्स' की मीटिंग फिक्स हो गई. उन्हें युवती ने उत्तम नगर में अपने फ्लैट पर बुलाया. सबसे पहले शराब का जाम परोसा. दोनों दोस्त ने पहला पैग गटका ही था कि युवती का साथी आ धमका.

Advertisement
X
दिल्ली के उत्तम नगर में हुई वारदात
दिल्ली के उत्तम नगर में हुई वारदात

दो दोस्तों ने एक फ्रैंडशिप कराने वाली वेबसाइट के जरिए एक युवती से व्हाट्सऐप पर चैटिंग शुरू की. जल्द ही 'पेड सेक्स' की मीटिंग फिक्स हो गई. उन्हें युवती ने उत्तम नगर में अपने फ्लैट पर बुलाया. सबसे पहले शराब का जाम परोसा. दोनों दोस्त ने पहला पैग गटका ही था कि युवती का साथी आ धमका. उसने दोनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लूट लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम सिमरन और उसके साथी का नाम आलम है. फ्लैट उत्तम नगर स्थित किरन गार्डन के बी-ब्लॉक में है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सिमरन ने फ्लैट खरीदा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया है कि फ्लैट में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं. वारदात एक निजी कंपनी के जोनल मैनेजर राकेश (बदला हुआ नाम) के साथ हुई. उसका घर मयूर विहार फेज-3 में है. उसने 19 सितंबर को एक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड किया था.

शराब की महफील के बाद लूटे दोनों दोस्त
उसी वेबसाइट से उसे एक आईडी मिली, जिससे मैसेज के जरिए एक व्हाट्सऐप नंबर मिला. उस नंबर पर एक युवती से चैटिंग होने लगी. उस युवती ने अपनी और अपने साथ की तीन युवतियों की फोटोग्राफ सेंड की. राकेश ने चैटिंग पर बताया कि उसके साथ उसका दोस्त भी आएगा. पेड सेक्स की कीमत सात हजार रुपये तय हुई. 20 सितंबर की रात करीब 10 बजे दोनों दोस्त युवती के उत्तम नगर वाले फ्लैट पर पहुंच गए. युवती ने अपना नाम सिमरन बताया. पहले शराब की महफिल सजी.

शर्म की वजह से केस नहीं करते थे लोग
दोनों दोस्तों ने पहला पैग ही पिया था कि सिमरन का साथी आलम आ गया. उसने धमकाया कि जेब के सारे रुपये निकाल कर रख दो और निकल जाओ, वरना वह शोर मचाकर दोनों को फंसा देगी. इस तरह दोनों दोस्ती की जेबों से कुल 11 हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद दोनों ने 100 नंबर कॉल कर दिया. पुलिस ने मौके से सिमरन और आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, इस फ्लैट में ये धंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन लुटने वाले शर्म की वजह से शिकायत नहीं करते थे.

Advertisement
Advertisement