ऑनलाइन भुगतान के लिए मशहूर कंपनी पेटीएम ने सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी का कहना है कि बीते दिनों में तकरीबन 26 ऐसे मामले सामने आएं है, जिनमें कंपनी के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है.
सीनियर अधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसके बाद कमेटी की जांच रिपोर्ट भी सीबीआई को सौंप दी गई है. सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पेटीएम कंपनी में बीते दिनों में तकरीबन 1 लाख 62 हजार रुपये की रकम के 26 ऑर्डर आए. एक बार ऑर्डर अपनी जगह पर पहुंचने के बाद उसकी रकम ऑर्डर देने वाले के अकाउंट में रिफंड हो जाती थी. खास बात यह है कि सभी ऑर्डर एक ही पते मान सरोवर गार्डन से आए थे.
इतना ही नहीं ऑर्डर प्लेस होने के 5-6 मिनट के अंदर ही वो पैसे रिफंड हो जाते थे. इस मामले में कंपनी की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि यह कंपनी के किसी कर्मचारी का ही काम हो सकता है. रिपोर्ट में छह संदिग्धों का नाम भी दर्ज किए गए हैं.
जिस फोन नंबर से ऑर्डर किया गया था, उस पर कॉल की गई तो नंबर स्विच ऑफ पाया गया. इस संबंध में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करते हुए शक के आधार पर उन छह संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है. संदिग्धों की पहचान पेटीएम में काम करने वाले राजेश कुमार, सुमित गुप्ता, आशु सिंह, टीलू और राजू कुमार के रूप में की गई है.