scorecardresearch
 

क्लिक के बदले कैश: आरोपी के निवेशकों को मैसेज, 'शिकायत ना करें'

नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी अनुभव मित्तल उसकी कंपनी में पैसा लगाने वालों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भिजवा रहा है. वो अपने सदस्यों को बता रहा है कि उसने सभी के पैसे रिलीज़ किए हैं, लेकिन एक राजनीतिक दल और एसटीएफ ने उसकी कंपनी को बंद कराया है.

Advertisement
X
एसटीएफ इस मामले में अनुभव मित्तल से लंबी पूछताछ कर रही है
एसटीएफ इस मामले में अनुभव मित्तल से लंबी पूछताछ कर रही है

Advertisement

नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी अनुभव मित्तल उसकी कंपनी में पैसा लगाने वालों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भिजवा रहा है. वो अपने सदस्यों को बता रहा है कि उसने सभी के पैसे रिलीज़ किए हैं, लेकिन एक राजनीतिक दल और एसटीएफ ने उसकी कंपनी को बंद कराया है.

अनुभव मित्तल की तरफ से सदस्यों को भेजे जा रहे संदेशों में बताया जा रहा कि सबका पैमेंट ऑलरेडी रिलीज़ किया गया है. 512 करोड़ रुपये की पैमेंट बैंक को दी गई है. तय तारीख को सबके पैमेंट उन लोगों को मिल सकते थे, लेकिन राजनीतिक पार्टी और STF के दबाव के कारण उसकी कंपनी को बंद कर दिया गया है.

इसी तरह के कई संदेश अनुभव की कंपनी में पैसा लगाने वालों को भेजे जा रहे हैं. ये हैं वो संदेश-

Advertisement

- संदेश में कहा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टी चाहती है कि अनुभव उनको घूस दें, जो अनुभव देना नहीं चाहते है. अनुभव का कहना है कि वह एक नंबर से पैसे कमाते हैं तो घूस क्यों देंगे?

- राजनीतिक पार्टी और विरोधियों ने मीडिया को पैसा देकर झूठी न्यूज दिखाने के लिए कहा है. उन्होंने यह बहुत बड़ी साजिश रची है. जानिए कैसे.

- दिनेश नाम के एक व्यक्ति की झूठी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी वजह से अनुभव सिर्फ कस्टडी में हैं. वह बेल पर कभी भी छूट सकते हैं मगर वह चाहते हैं कि यह सच्चाई सबके सामने आए कि सोशल ट्रेड वाकई में कैसे काम करता है.

- यह मुकदमा STF के एक कर्मचारी दिनेश, राजनीतिक पार्टी, विरोधियों और मीडिया की मिलीजुली साजिश है. STF चाहती है कि चुनाव के इस माहौल में बहुत पैसे बनाए जाएं.

- संदेशों में कहा जा रहा है कि STF को विरोधियों और राजनीतिक पार्टी से पहले ही इस काम के लिए पैसा मिल चुका है. अब STF चाहती है कि अनुभव से भी पैसा कमाया जाए. साथ ही राजनीतिक पार्टी भी अनुभव से पैसे ऐंठना चाहती है.

- कस्टडी में अनुभव से काफी पूछताछ की गई है. इस पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अनुभव का व्यवसाय एकदम क्लीन है, और वह सरकार को बराबर टैक्स पे कर रहे हैं.

Advertisement

- संदेशों के मुताबिक दिनेश नामक एसटीएफकर्मी FIR वापस लेना चाहता है, मगर अब अनुभव सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की मदद से FIR वापस कराएंगे और कंपनी को फिर चालू करेंगे. इस काम में लगभग एक हफ्ते का वक्त लगेगा.

- इस बीच राजनीतिक पार्टी, STF और विरोधी बौखलाए हुए हैं. उनकी साजिश और प्लान फेल हो गया. उन्होंने सोशल ट्रेड को बड़ा scam बताया है जो कि बहुत बड़ा झूठ है. आप सब जानते है कि कंपनी ने पैसा NEFT से लिया और NEFT से एसोसिएट्स को दिया है. और टैक्स भी बराबर दिया जा रहा है.

- केवल जनवरी महीने में साइट माइग्रेशन की वजह से पैमेंट में थोड़ी देरी हुई है.

- अब STF, राजनीतिक पार्टी, विरोधी और मीडिया चाहते हैं कि एसोसिएट्स और सदस्य सोशल ट्रेड से अपना पैसा वापस मांगे, मगर देखने को मिल रहा है कि एसोसिएट्स कंपनी चालू करने की मांग कर रहे हैं. और हम सारे मेंबर कह रहे की मीडिया झूठ बोल रही है.

- संदेश में सदस्यों से अपील की जा रही है कि सभी मेंबर्स इस घडी में संयम बनाएं रखें और झूठी मीडिया, STF का साथ न दें. मीडिया और STF चाहती है कि हम अनुभव मित्तल की कंपनी की शिकायत करें, ताकि उनको सबूत मिल जाए कि उन पर लगाए गए आरोप सही हैं.

Advertisement

- सभी सदस्य संयम बनाये रखें और नकारात्मक ना सोचें. ‌अनुभव जल्द ही बहार आ जायेंगे और इस साजिश का भंडाफोड़ करेंगे, और हम सबको पैसे रेगुलर मिलते रहेंगे. ‌

 

Advertisement
Advertisement