हरियाणा के रोहतक साइबर थाना की टीम ने पीजीआई रोहतक के बीडीएस डॉक्टर से 63 लाख की ठगी मामले एक विदेशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जिला रोहतक अदालत में सोमवार को पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 10 दिनों के पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया.
साईबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पीजीआई रोहतक बीडीएस डॉक्टर जय भगवान ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की. शुरुआती जांच में सामने आया कि जय भगवान के पास इंस्टाग्राम पर एक महिला का फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. फिर दोनों में इंस्टा और ईमेल पर बातचीत शुरू हो गई.
तलाकशुदा बताकर डॉक्टर को फंसया
युवती ने अपना नाम मारिया इमान और फिलीपींस की रहने वाली बताई थी. मारिया ने डॉक्टर को बताया कि वह लंदन में एक बैंक में ऑडिटर के पद पर काम करती है. वह अपना आईडी कार्ड भी भेजी. युवती ने अपने आप को तलाकशुदा बताते हुए जय भगवान को अपने झांसे में ले ली और उसने कहा कि बैंक में एक आदमी का अकाउंट है जिसका नाम डेनिम बैनजक है, जो लीबिया का बिजनेसमैन था.
2.8 मिलियन डॉलर का दिया लालच
उसने उसके बैंक में 2.8 मिलियन डॉलर जमा करवाए थे. मगर, उसके गनमैन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके खाते में किसी नॉमिनी का नाम नहीं है. कुछ समय बाद कोई नॉमिनी न आने पर उसका सारा पैसा ट्रेजरी में जमा हो जाएगा. युवती ने जय भगवान से आगे कहा कि वह नॉमिनी का फॉर्म भरकर उसे भेज दे. फिर उसने जय भगवान को नॉमिनी की घोषणा करते हुए कहा कि उसे एंटी ड्रग ट्रस्ट सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.
62 हजार 98 हजार 50 रुपये करवाया ट्रांसफर
इसके लिए उसका वकील उससे संपर्क करेगा. जिसकी फीस और एफिडेविट ऑफ क्लेम, पॉवर ऑफ अटॉर्नी के नाम से दे दें. फिर जय भगवान से 8 लाख 21 हजार 950 रुपये ट्रांसफर कर दिए. साथ ही लीबिया सरकार के मजिस्ट्रेट के साइन और अलग-2 फंड के नाम से कुल 62 हजार 98 हजार 50 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद जय भगवान को बताया गया कि मारिया इमान का एक्सीडेंट हो गया.
साइबर पुलिस ने लोगों से की अपील
मामले की जांच के दौरान दिनांक 2 दिसंबर को एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला ओकेचुकबु किंग्सले को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. वहीं, लोगों से अपील करते हुए साइबर थाना के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने कहा कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. लोगों से अपील है कि वे ज्यादा सतर्क रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे के लेन-देन न करें.