scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से उत्तर प्रदेश पुलिस अब सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी करेगी.

Advertisement
X
पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर नजर रखेगी
पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर नजर रखेगी

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस सांप्रदायिक माहौल और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी करेगी. ताकि वहां कोई भी आपत्तिजनक सामग्री न डाली जाए.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि कानून के तहत ऐसी भडकाऊ सामग्री को रोका जायेगा और आई.टी. कानून के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की जायेगी.

पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक इस काम के लिए पुलिस जनता की मदद भी लेगी. गणेश ने कहा कि इस मकसद से मेरठ और लखनऊ में सोशल मीडिया लैब बनाई जा चुकी है.

दरअसल, प्रदेश में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामलों में इजाफा हुआ है. लिहाजा सरकार और पुलिस महकमा इस बात से परेशान है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रखेगी.

मेरठ और लखनऊ में स्थापित की गई सोशल मीडिया लैब में साइबर क्राइम के तहत आने वाले मामलों के साथ-साथ आपत्तिजनक पोस्ट के मामलों की जांच भी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement