scorecardresearch
 

फेसबुक को खत्म करना चाहता था 3700 करोड़ का घोटालेबाज!

3700 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में यूपी एसटीएफ ने आरोपी अनुभव मित्तल की पत्नी के कानपुर स्थित घर को सील कर दिया है. वहीं खुलासा हुआ है कि ठगी का मास्टरमाइंड अनुभव जल्द फेसबुक की तर्ज पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लांच करने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
X
फेसबुक को खत्म करने की तैयारी कर रहा था घोटालेबाज
फेसबुक को खत्म करने की तैयारी कर रहा था घोटालेबाज

Advertisement

3700 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में यूपी एसटीएफ ने आरोपी अनुभव मित्तल की पत्नी के कानपुर स्थित घर को सील कर दिया है. वहीं खुलासा हुआ है कि ठगी का मास्टरमाइंड अनुभव जल्द फेसबुक की तर्ज पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लांच करने की तैयारी कर रहा था.

सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ कानपुर पहुंची और 3700 करोड़ रुपये के ऑनलाइन घोटाले की जांच के दौरान टीम ने अनुभव की पत्नी आयुषी मित्तल के घर को सील कर दिया. एसटीएफ इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं रविवार को अनुभव मित्तल की रिहाई के लिए दिल्ली में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.

महज 26 साल की उम्र में इस शख्स ने 3700 करोड़ रुपये का घोटाला कर सभी को चौंका दिया. अनुभव मित्तल का अगला कदम फेसबुक को मात देना था. दरअसल यू-ट्यूब पर अनुभव की कंपनी द्वारा 27 जनवरी को एक वीडियो डाला गया था. इस वीडियो में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही फेसबुक की तर्ज पर भारत का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लांच करेगी.

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी की कॉल सेंटर और ई-कॉमर्स व्यवसाय में भी उतरने की योजना थी. ई-कॉमर्स को अनुभव ने सोशल कॉमर्स का नाम दिया था. अनुभव का दावा था कि वह सोशल ट्रेड के निवेशकों को बड़ी कंपनियों के महंगे उत्पाद काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराएगा. इसके लिए उसने अपने निवेशकों से कई नामी कंपनियों के साथ करार करने का भी दावा किया था.

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स के लिए अनुभव ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. इसी महीने एक बड़े कार्यक्रम के जरिए इन्हें लांच किया जाना था. अनुभव की मानें तो उसका सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक से भी बड़ा और मजबूत होगा, क्योंकि फेसबुक के पास वास्तविक ऑडियंस नहीं है, जबकि उसके सोशल मीडिया की ऑडियंस वास्तविक होगी.

भावनात्मक रूप से लोगों को करता था ब्लैकमेल
बताते चलें कि अनुभव ने इसे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से जोड़कर निवेशकों के सामने पेश किया था. अनुभव के तेज दिमाग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह भावनात्मक रूप से अपने हर निर्णय को देश हित, देश की तरक्की से जोड़कर और निवेशकों के हितों से जोड़कर दिखलाता था. इसी के बल पर उसने कुछ ही समय में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ लिया था.

Advertisement

आयकर विभाग से बचने के लिए दिखाया घाटा
दरअसल अगस्त 2015 में उसने एबलेज कंपनी से अलग सोशल ट्रेड डॉट बिज के नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाया. इसके सहारे अनुभव की कंपनी ने जनवरी 2017 तक 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. दरअसल सोशल ट्रेड से पहले एबलेज कंपनी का कारोबार महज कुछ लाख रुपयों का ही था. अनुभव ने आयकर विभाग से बचने के लिए 2016 में 4.5 करोड़ रुपये का घाटा भी दिखाया था.

करोड़ों देकर बॉलीवुड सितारों से करवा रहा था प्रमोशन
कंपनी के घाटे में होने के बावजूद अनुभव सोशल ट्रेड को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड सितारों को करोड़ों रुपये देकर कार्यक्रम आयोजित करवा रहा था. अनुभव हमेशा निवेशकों को फंसाने के लिए नया आइडिया लाता था. उसका मकसद एक ही था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल ट्रेड से जोड़कर उनसे पैसे ऐेंठे जाएं. खुलासा हुआ है कि अनुभव फरवरी से अपने ठगी के धंधे को काफी विस्तार देने जा रहा था.

घाटे के बावजूद ऑस्ट्रेलिया घूमने जा रहे थे 400 लोग
यूपी एसटीएफ के डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने इस बारे में कहा कि मामले की जांच जारी है. कंपनी और अनुभव के पास से बरामद दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा, अगर कोई कंपनी घाटे में चल रही है तो वह कैसे अपने 400 डायमंड क्लब के निवेशकों को ऑस्ट्रेलिया घुमाने ले जाने की योजना बना रही थी. डीएसपी मिश्रा के अनुसार उन्हें मेल पर भी अनुभव के खिलाफ सबूत और शिकायतें मिल रही हैं.

Advertisement

अब लोगों को पैसा कहां से लौटाएं
गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर-63 कंपनी के बाहर अनुभव के समर्थन में पहुंची एक महिला ने दावा किया कि उसने एक हजार से ज्यादा गृहणियों को कंपनी से जोड़ा था. वहीं बुलंदशहर के एक शख्स ने दावा किया कि उसने तकरीबन 10 हजार लोगों को सोशल ट्रेड डॉट बिज का सदस्य बनाया था. अब इनके सामने मुसीबत ये है कि इनके द्वारा बनाए गए सदस्य अब इनसे अपना पैसा वापस मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement