scorecardresearch
 

कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाला गिरफ्तार

डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा के मुताबिक यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है कि शिवाभाई ने सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी की है. इससे पहले भी वो कई ऐसी आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखता रहा है.

Advertisement
X
साइबर सेल ने आरोपी शिवाभाई को गिरफ्तार कर लिया है
साइबर सेल ने आरोपी शिवाभाई को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुन्नूर हादसे पर लिखी थी आपत्तिजनक पोस्ट
  • अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
  • पहले भी शेयर की हैं आपत्तिजनक पोस्ट

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले एक शख्स को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवाभाई अहीर के तौर हुई है.
 
भारत के पहले चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले गुजरात निवासी शिवाभाई अहीर को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. शिवाभाई ने सोशल मीडिया में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर मनोहर पर्रिकर और अजीत डोभाल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े 4 बड़े सवाल, जिनके जवाब खोल सकते हैं हादसे का राज 

इसी पोस्ट के बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने शिवाभाई अहीर नामक शख़्स को अमरेली से गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा के मुताबिक यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है कि शिवाभाई ने सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी की है. इससे पहले भी वो कई ऐसी आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखता रहा है. उसने प्रधानमंत्री को लेकर भी सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी.

 

Advertisement
Advertisement