scorecardresearch
 

Google के जरिए साइबर क्राइम! ठगों को खुद फोन लगाकर फंस रहे लोग

साइबर ठगी की नई तकनीक सामने आई. झारखंड की देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधी को गिरफ्तार क‍िया ज‍िससे ठगी की इस नई तकनीक का पता चला. ठगी से बचने के लिए पुल‍िस ने लोगों को सावधान क‍िया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइबर अपराध‍ियों ने बदला ठगी का तरीका
  • अब खुद फोन लगा कर ठगी का श‍िकार हो रहे लोग

झारखंड की देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस ने बताया क‍ि साइबर अपराधियों ने साइबर ठगी का तरीका बदल दिया है. पहले साइबर अपराधी लोगों को फोन करते थे लेकिन अब साइबर अपराधी लोगों को फोन नहीं करते हैं, साइबर अपराधी को लोग फोन खुद फोन करके फंस रहे हैं.

Advertisement

साइबर अपराधियों गूगल पर बड़ी-बड़ी शॉपिंग कंपनी, बैंक का कस्टमर केयर, मोबाइल फोन का कस्टमर केयर का फर्जी नम्बर देकर गूगल पर एड के माध्यम से लगा देते हैं और जब कोई भी आदमी अपनी समस्या को लेकर गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं तो पहला नंबर फर्जी वाला ही आता है क्योंकि वो गूगल को पैसा देकर ऊपर दिखाने को कहता है.

साइबर क्राइम वालों से मदद मांगते हैं और उनके चंगुल में फंस जाते हैं

हालांकि इसके लिए उस वेबसाइट के आगे AD लिखा हुआ रहता है लेकिन कुछ लोग नहीं समझते हैं और साइबर क्राइम वालों से मदद मांगते हैं और उनके चंगुल में फंस जाते हैं.

देवघर पुलिस ने ऐसे 11 साइबर के ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 मोबाइल, 28 सि‍म, 16 पासबुक, 1 चेकबुक, 6 एटीएम और 48 हजार रुपये नकद बरामद क‍िए गए. 

Advertisement

साइबर डीएसपी सुम‍ित प्रसाद ने बताया क‍ि पुल‍िस ने ऐसे 11 साइबर ठगों को अरेस्ट क‍िया है जो नए तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे और इस काम में वह गूगल की अनोखे तरीके से मदद ले रहे थे.

इनपुट: देवघर से शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement