साइबर दुनिया की बढ़ती चुनौतियों और इंटरनेट पर अपराधों में आ रही तेजी के
मद्देनजर केरल पुलिस साइबरडोम पेश करने जा रही है. यह साइबर सुरक्षा और नई
पद्धति का उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र होगा. इसे अगले महीने पेश किया जाएगा.
राज्य पुलिस के अनुसार साइबरडोम आईटी हब टेक्नोपार्क में लगाया जाएगा. यह देश का पहला सार्वजनिक निजी भागीदारी वाला उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र होगा. साइबरडोम इंटरनेट के लिए प्रमुख निगरानी इकाई होगा.
यह साइबर दुनिया में सोशल नेटवर्किंग साइटों तथा आतंकवाद निरोधक गतिविधियों के लिए नोडल पुलिस व्यवस्था का केंद्र होगा. एक अधिकारी ने बताया कि डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण से राज्य में साइबर अपराध संबंधी शिकायतों में तेजी से इजाफा हुआ है.
नोडल अधिकारी आईपीएस मनोज अब्राहम ने कहा कि साइबरडोम का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना है. अभी हम साइबर अपराध होने के बाद कार्रवाई करते हैं. हमें उम्मीद है कि यह केंद्र शुरू होने के बाद हम राज्य में सभी प्रकार के साइबर अपराधों को रोक सकेंगे.