scorecardresearch
 

लखनऊ और नोएडा में बनेंगे साइबर थाने

लखनऊ और नोएडा में अब साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर लैब के साथ साथ साइबर थाने भी खोले जाएंगे.

Advertisement
X
साइबर लैब के साथ साथ साइबर थाने भी स्थापित किए जाएंगे
साइबर लैब के साथ साथ साइबर थाने भी स्थापित किए जाएंगे

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अब साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर लैब की स्थापना के साथ साथ साइबर थाने भी खोले जाएंगे. जिसकी शुरूआत राजधानी लखनऊ और नोएडा से होगी.

प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर लैब की स्थापना के साथ-साथ लखनऊ और नोएडा में साइबर थानों की स्थापना कराई जाए. रंजन ने गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों को दर्ज कराने में उनकी सहायता के लिए सभी थानों में कम से कम दो महिला कांस्टेबल जरूर तैनात की जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी थानों के कार्यो की निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने काम प्राथमिकता से कराया जाए.

रंजन ने कहा कि इस बात की भी कोशिश की जाए कि प्रदेश के कम से कम 272 थानों में पहले चरण में सी.सी.टी.वी कैमरे जल्द स्थापित हो जाएं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जाए.

Advertisement

आलोक रंजन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करें. इसके लिए अभियान चलाकर निस्तारण की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ कराई जाए.

उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक घटनाओं के मामलों में तत्काल प्रभावी नियंत्रण का काम किया जाए. दर्ज एफआईआर की विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि साम्प्रदायिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

Advertisement
Advertisement