scorecardresearch
 

Digital Arrest: 'आपके सिम कार्ड से हो रही है मनी लॉन्ड्रिंग' एक कॉल और अपर्णा ने गंवा दिए 7 लाख रुपये

गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाली अपर्णा को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से बोल रहा है. अपर्णा उलझन में पड़ गई और चौंक गई, क्योंकि कॉल करने वाले की आवाज़ अचानक बदल गई थी.

Advertisement
X
Digital Arresting के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
Digital Arresting के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

Digital Arresting: कल्पना कीजिए कि आपको एक ऐसा कॉल आए जो आपकी दुनिया को उलट-पुलट कर दे, आपको लगने लगे कि आप किसी गंभीर अपराध में शामिल हैं. और इसके आगे आप ना जाने क्या क्या सोचने लगें. इसी साल 3 जुलाई को अपर्णा के साथ ठीक ऐसा ही हुआ. अपर्णा के साथ हुई वारदात के बाद डिजिटल अरेस्टिंग का स्कैम सामने आया. चलिए आपको बताते हैं ये पूरा मामला.

Advertisement

3 जुलाई 2024, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
इसी तारीख पर गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाली अपर्णा को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से बोल रहा है. अपर्णा उलझन में पड़ गई और चौंक गई, क्योंकि कॉल करने वाले की आवाज़ अचानक बदल गई. आरोप लगाने वाली आवाज़ में उसने अपर्णा से कहा कि उसके आधार कार्ड पर एक नया सिम कार्ड खरीदा गया है और उस सिम कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है.

वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ का ड्रामा
बात यहीं खत्म नहीं हुई. कॉल करने वाले ने आगे अपर्णा को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने कॉल काट दी तो उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद लखनऊ के आलमबाग पुलिस स्टेशन का एक फ़र्ज़ी पुलिस अधिकारी वीडियो कॉल के ज़रिए अपर्णा से जुड़ता है. वो नकली पुलिस अधिकारी था. जो उसे बताता है कि उसके नाम पर गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है.

Advertisement

स्कैमर ने अपर्णा को दी ये धमकी
घोटाला करने वाले ने अपर्णा को चेतावनी दी कि अगर उसने फ़ोन काट दिया तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ़्तार कर लेगी. उसने दावा किया कि लखनऊ के आलमबाग पुलिस स्टेशन का एक पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ़्रेंस कॉल के ज़रिए जुड़ जाएगा क्योंकि अपराध लखनऊ में हुआ था. 

वीडियो में वर्दी पहने बैठा था फर्जी पुलिस वाला
जल्द ही, स्क्रीन पर पुलिस अधिकारी की पोशाक पहने एक व्यक्ति दिखाई दिया. उसने अपर्णा पर मनी लॉन्ड्रिंग के लिए अपने मोबाइल और आधार नंबर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उसे बताया कि उसके नाम पर गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है.

'ED' के खाते में जमा कराए लाखों रुपये!
डरकर अपर्णा कॉल करने वाले के निर्देशों का पालन करने लगी. इसके बाद उन चालबाजों ने उस महिला को मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी रहने तक अपनी सारी बैंक बचत ईडी खाते (ED Account) में जमा करने के लिए मना लिया. 

अपर्णा ने ट्रांसफर किए 7 लाख रुपये 
डरी और पूरी तरह से झूठ के जाल में फंसी अपर्णा ने आज्ञाकारी छात्रा की तरह उनके निर्देशों का पालन करती गई. उन्होंने उसे सुरक्षा राशि प्रवर्तन निदेशालय के खाते में जमा करने को कहा. अपर्णा ने कई खातों में करीब 7 लाख रुपए ट्रांसफर किए, इस आश्वासन पर कि जांच के बाद यह रकम उसके खाते में वापस आ जाएगी.

Advertisement

रकम ट्रांसफर होते ही कट गई कॉल
पैसे ट्रांसफर होते ही घोटाला पूरा हो गया और कॉल कट गई. जब उसने अपने डिजिटल अरेस्ट के बारे में पूछना शुरू किया, तब अपर्णा को एहसास हुआ कि साइबर अपराधियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. संक्षेप में यही है कि “डिजिटल अरेस्ट” घोटालेबाज अपने पीड़ितों के डर और भ्रम का ही फायदा उठाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement