scorecardresearch
 

चीन में बैठे आका, क्रिप्टोकरेंसी से ट्रांसफर और लुट रहा था भारतीयों का पैसा...

इन करंट अकाउंट में फ्रॉड का जो पैसा आता था आरोपी उसे क्रिप्टोकरंसी के जरिए चाइना में बैठे अपने आकाओं तक पहुंचाते थे. इस काम के बदले चाइना में बैठे आरोपियों के आका आरोपियों को मोटी तनख्वाह और जो पैसा करंट अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी के जरिए चाइना भेजा जाता था उसका कुछ परसेंटेज भी देते थे. 

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 2 आरोपी
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 2 आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
  • चीनी कर रहे हैं भारतीयों से ठगी
  • साइबर क्रिमिनल का कारनामा

दिल्ली पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कई भारतीय सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी हिंदुस्तान में बैठकर फर्जी कंपनियां बनाते थे और उसके बाद उन कंपनियों के नाम पर बैंक में करंट अकाउंट खुलवाते थे. 

Advertisement

इन करंट अकाउंट में फ्रॉड का जो पैसा आता था आरोपी उसे क्रिप्टोकरंसी के जरिए चाइना में बैठे अपने आकाओं तक पहुंचाते थे. इस काम के बदले चाइना में बैठे आरोपियों के आका आरोपियों को मोटी तनख्वाह और जो पैसा करंट अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी के जरिए चाइना भेजा जाता था उसका कुछ परसेंटेज भी देते थे. 

आरोपी अब तक करोड़ों रुपया भारत से क्रिप्टोकरंसी के जरिए चाइना भेज चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते में मौजूद करोड़ों रुपए सीज़ किये हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वरुण नाम के पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम की वेबसाइट पर की. 

पीड़ित वरुण ने बताया कि डेटिंग एप टिंडर पर उसकी बात Soo Yeon Park से हुई जिसके बाद उसने 20 फ़ीसदी की लालच में 5000 रुपये इन्वेस्ट किए. इस तरह से चीन में बैठकर चाइनीज कर भारत में करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं. अब तक हिंदुस्तानियों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement