scorecardresearch
 

ऑनलाइन ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार, जामताड़ा से लाई दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टर को उसके घर यानी झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. जामताड़ा यानी मोबाइल बैंकिंग ठगी के मामलों का वो ठिकाना, जो अब सिर्फ़ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान से बाहर भी बदनाम हो चुका है. हैलो मास्टर के नाम से मशहूर राम कुमार मंड़ल ठगी के मामले में इतना माहिर है कि अपने मोबाइल फ़ोन से किसी को भी कॉल लगाकर पहले उसका भरोसा जीतता और फिर उसके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर देता. इस तरह से वो अब तक करोड़ों के वारे-न्यारे कर चुका है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए मास्टर माइंड से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए मास्टर माइंड से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टर को उसके घर यानी झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. जामताड़ा यानी मोबाइल बैंकिंग ठगी के मामलों का वो ठिकाना, जो अब सिर्फ़ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान से बाहर भी बदनाम हो चुका है. हेलो मास्टर के नाम से मशहूर राम कुमार मंडल ठगी के मामले में इतना माहिर है कि अपने मोबाइल फ़ोन से किसी को भी कॉल लगाकर पहले उसका भरोसा जीतता और फिर उसके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर देता. इस तरह से वो अब तक करोड़ों के वारे-न्यारे कर चुका है.

आनंद विहार के एक शख्स ने इस सिलसिले में पुलिस से शिकायत की थी. उसने बताया था कि बीती 13 मई को एक शख्स ने पीड़ित से फ़ोन पर कहा कि वो रिजर्व बैंक से बोल रहा है. और उसके एकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए उसे कुछ डिटेल की ज़रूरत है. इसके बाद बातों ही बातों में उस शख्स ने पीड़ित से उसके अकाउंट की सारी जानकारी ले ली. और तो और ठगी के दौरान उसके पास फ़ोन पर आया ओटीपी भी उससे पूछ लिया गया. पीड़ित के बैंक अकाउंट से महज़ दस सेकेंड में एक लाख 85 हजार रुपये उड़ा लिए गए.

Advertisement

हालांकि इसके बाद उसने तुंरत पुलिस से शिकायत की और मामला साइबर सेल के पास पहुंचा. पुलिस ने जब पता लगाया तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि सारे पैसे अलग-अलग ई वालेट में चले गए हैं. पुलिस ने तुंरत सर्विस प्रोवाइडर से बात करके 40 हजार तो वापस मंगा लिए लेकिन उन्हें पता लगा कि बाकी की रकम से अलग-अलग लोगों के बिजली-पानी के बिल भरे गए हैं.

पुलिस ने छानबीन की, तो बिल भरने वाले की पहचान जोधपुर के एक ठेकेदार सुरेंद्र के तौर पर हई. पुलिस ने सुरेंद्र को हिरासत में लिया और फिर धीरे-धीरे पूरे गैंग का खुलासा हो गया. ये पता चला कि सुरेंद्र और उसके आगे के कई लोग जामताड़ा के रहने वाले उसी हेलो मास्टर यानी रामकुमार मंडल के लिए कमीशन पर काम करते हैं.

पुलिस ने सुरेंद्र और कुछ गुर्गों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मंडल को झारखंड से गिरफ्तार करना सबसे बड़ी चुनौती थी. क्योंकि वो ना सिर्फ़ अपने ठिकाने में महफ़ूज था, बल्कि स्थानीय लोगों और गैंग के बदमाशों की वजह से उस तक पहुंचना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन आख़िरकार पुलिस कामयाब हो गई. वैसे तो जामताड़ा के इस ठग मास्टर की तलाश में 25 राज्यों की पुलिस लगी थी. लेकिन रामकुमार मंडल दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

2011 में मंडल का जामताड़ा में एक छोटा सा घर था, लेकिन वो 2011 में मुंबई पहुंचा और फिर उसने वहां से एटीएम और आनलाइन बैंकिंग ठगी में महारत हासिल कर ली. वो देखते ही देखते करोड़ों में खेलने लगा. वो अब रोज़ ही लोगों के अकाउंट हैक करता और रुपये निकाल लेता. उसने ठगी ये हुनर अपने ही गांव के तीन सौ लड़कों में बांट दिया. देखते ही देखते एक गांव पूरे देश के लोगों की जेब काटने लगा. बल्कि अब तो शक है कि उसका ताल्लुक नक्सलियों से भी है.

अब उसने झारखंड के बाहर दिल्ली, राजस्थान और गोवा जैसे राज्यों में भी अपना गैंग बना लिया. दिल्ली के शख्स के पैसों से गोवा में शॉपिंग होती तो गोवा वाले के पैसों ने राजस्थान में. राम कुमार के खिलाफ देश के 25 राज्यों में केस दर्ज हैं. लेकिन फिर भी पुलिस अब तक रामकुमार तक नहीं पहुंच सकी थी. क्योंकि जामताड़ा के उसके गांव में रामकुमार के खैरख्वाह बहुत हैं.

ऐसे में अब दिल्ली पुलिस सादे लिबास में जामताड़ा पहुंची. उसने लोकल पुलिस से भी सम्पर्क ही नहीं किया और तो पुलिस के लोग गांव पहुंचने से पहले अलग-अलग हिस्सों में बंट गए, कोई ऑटो से तो कई बस से गांव पहुंचा ताकि किसी को शक ना हो और फिर सब गांव में पहुंचकर एक साथ हुए और सीधे रामकुमार के घर पहुंचकर उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके घर के अंदर करीब पांच लाख कैश मिला जो कि डाईपर के बैग में छिपा कर रखा था.

Advertisement

राम कुमार के गांव वालों की माने तो राम कुमार के लड़कों ने अमिताभ बच्चन को भी नहीं बक्शा, और बैंक मैनेजर बन कर उनसे भी 5 लाख ठग लिए थे, हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अब तक पुलिस को राम कुमार के सिर्फ एक एकाउंट की जानकारी मिल सकी है, जिसमें कुछ दिनों में एक करोड़ रुपये आए हैं. पुलिस का कहना है कि राम कुमार के पास कुल कितने एकाउंट हैं इसका पता किया जा रहा है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि इस मास्टर की गिरफ्तारी के बाद आनलाइन ठगी में कुछ कमी आएगी.

Advertisement
Advertisement