दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक फेसबुक पोस्ट देखकर एक ऐसे शख्स की जान बचा ली, जो लाइव सुसाइड करने जा रहा था. उसने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सुसाइड करने की बात कही और फिर लाइव सुसाइड करने की कोशिश की. लेकिन साइबर सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उस शख्स को ढूंढ निकाला और उसके पास जाकर उसकी जान बचा ली.
दरअसल, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को एक फेसबुक के जरिये सूचना मिली कि एक शख्स खुदकुशी की कोशिश करने वाला है और उसको लेकर उसमे एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाला है. इस सूचना के आधार पर साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने अपनी टीम के अधिकारियों को उस शख्स को तलाश करने के निर्देश दिए.
डीसीपी का आदेश मिलते ही खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश में टीम जुट गई. टीम को पता चला कि लाइव सुसाइड की कोशिश करने वाला शख्स पश्चिमी दिल्ली जिले के राजोरी गार्डन इलाके में मौजूद है. ये पता चलते ही फौरन साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें--- जानिए, क्या है आगरा में अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला, जिससे बढ़ा यूपी का सियासी पारा
डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि मौके पर 43 साल का वो शख्स बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसे साइबर सेल की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जांच में पता चला कि इस शख्स ने थाइराइड में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की 40 से 50 शीशी सिरप पी ली है
जांच में पता चला कि वो शख्स दिल्ली में अकेला रहता है. उसकी पत्नी तीन साल पहले भोपाल चली गई थी और लॉकडाउन में उसकी जॉब भी चली गई थी. इसी वजह से वो शख्स मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. इस शख्स ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने की पोस्ट शेयर की थी. वो शख्स लाइव सुसाइड करने जा रहा था. जिसे साइबर सेल की टीम ने नाकाम कर दिया. अब उस शख्स का इलाज किया जा रहा है. उसे मानसिक तौर पर काउंसलिंग भी दी जा रही है.