scorecardresearch
 

डीयू, एएमयू समेत कई संस्थानों की वेबसाइट हैक, पुलिस को दी खुली चुनौती

पाकिस्तानी के शातिर हैकर्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत कई भारतीय संस्थानों की वेबसाइटस् पर साइबर हमला किया है. डीयू और एएमयू समेत कई संस्थानों की वेबसाइट हैक कर ली गई हैं.

Advertisement
X
हैकर्स ने अपने संदेश में पुलिस को उन्हें पकड़ने की चुनौती दी है
हैकर्स ने अपने संदेश में पुलिस को उन्हें पकड़ने की चुनौती दी है

Advertisement

पाकिस्तानी के शातिर हैकर्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत कई भारतीय संस्थानों की वेबसाइटस् पर साइबर हमला किया है. डीयू और एएमयू समेत कई संस्थानों की वेबसाइट हैक कर ली गई हैं.

इस हैकिंग का पता मंगलवार की दोपहर बाद उस वक्त चला, जब कुछ लोगों ने डीयू की वेबसाइट के मोबाइल वर्जन को क्लिक किया. उन्होंने पाया कि वेबसाइट को पाकिस्तान समर्थित हैकर्स ने हैक कर लिया है.

डीयू की वेबसाइट को हैक करने वाले ने उसके वेबपेज पर गुमराह करने वाले तथ्य पेस्ट किए हैं. जिनमें लिखा है कि कश्मीर में भारतीय सेना किस तरीके से कश्मीरियों को प्रताड़ित कर रही है.

जिस शख्स ने इस वेबसाइट को हैक किया है, उसने पेज के एंड में यह भी लिखा है कि वेबसाइट के किसी भी कंटेंट को डिलीट नहीं किया गया है, न ही कुछ अधिक किया गया है. बस वह अपनी बात जनता के सामने रखना चाहता था.

Advertisement

hac

पेज पर लिखा है कि देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को पकड़ पाती है और वेबसाइट के मोबाइल वर्जन को प्रीजर्व करवा पाती आती है. अभी तक इस मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.

इसके अलावा ख़बर आ रही है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और दिल्ली आईआईटी की वेबसाइट समेत कई भारतीय संस्थानों की वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया गया है. कई वेबसाइट हैक होने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement