scorecardresearch
 

देश में 500 फीसदी बढ़े साइबर क्राइम के मामले, NSA ने बताया ये प्लान

एनएसए अजीत डोभाल ने कहा है कि सरकार इससे निपटने के लिए नेशनल साइबर सिक्योरिटी स्ट्रैटजी 2020 लेकर आ रही है.

Advertisement
X
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डोभाल ने साइबर स्पेस को बताया सोने की खान
  • इंटरनेट इस्तेमाल करते समय रहें सावधानः डोभाल
  • साइबर अपराध में हुआ 500 फीसदी का इजाफा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा है कि कोरोना काल में डिजिटल पेमेंट पर निर्भरता बढ़ी है. इसके साथ ही ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं. उन्होंने लोगों को ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement

डोभाल, केरल पुलिस और सोसाइटी फॉर द पुलिसिंग ऑफ साइबर स्पेस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी रिसर्च एसोसिएशन की ओर से डेटा प्राइवेसी और हैकिंग कॉन्फ्रेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए संबोधित कर रहे थे. एनएसए डोभाल ने साथ ही इससे निपटने के लिए सरकार की योजनाओं को लेकर भी बात की.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, एनएसए डोभाल ने कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए नेशनल साइबर सिक्योरिटी स्ट्रैटजी 2020 लेकर आ रही है. इसके जरिए सुरक्षित, विश्वसनीय और लचीला साइबर स्पेस मुहैया कराने का लक्ष्य है. उन्होंने साइबर अपराध में हुए 500 फीसदी इजाफे के लिए जागरूकता की कमी और साइबर स्वच्छता को भी वजह बताया.

एनएसए डोभाल ने कहा कि कैश हैंडलिंग में कमी आई है और लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अधिक उपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया की मौजूदगी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डेटा शेयर किया जा रहा है और एक-दूसरे को मैसेज भेजे जा रहे हैं. ऐसे में अपराधी भी नया अवसर तलाश रहे हैं.

Advertisement

एनएसए ने साइबर स्पेस में तैरते डेटा को सोने की खान बताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी दुश्मन गलत सूचना, फर्जी समाचार के जरिए फायदा उठाना चाहते हैं. साइबर स्पेस के जरिए नागरिकों की निजता में सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने लोगों से इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने की अपील की और साथ ही, केरल पुलिस को सराहा भी. इससे पहले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया.

 

Advertisement
Advertisement