दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की 'डर्टी पिक्चर' सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. जहां उसे मंगलवार की सुबह तक 356 से ज्यादा लोग री-ट्वीट और 833 से ज्यादा 'लाइक' कर चुके हैं. संदीप के महिलाओं के साथ के कुछ आपत्तिजनक फोटो पहले ही व्हाट्स एप ग्रुप्स पर वायरल हो चुके हैं.
कानून के जानकारों का कहना है कि ये मामला अभी बुनियादी स्तर पर है, जिसमें बिना फोरेंसिक जांच सीडी की प्रमाणिकता पर संदेह है, रेप के आरोप पर सुनवाई होनी है, ऐसे में वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना खतरनाक 'ट्रेंड' है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित और नाइंसाफी वीडियो में नजर आने वाली महिला के साथ होगी, जो कानून की नजर में 'विक्टिम' (पीड़ित) है.
जानकारों के मुताबिक यदि संदीप कुमार दोषी साबित नहीं होते तो वह भी मानहानि का केस कर सकते हैं. इस तरह के अश्लील वीडियो को अपलोड करने और उसे री-ट्वीट करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है, दोषी साबित होने पर 3 साल तक की कैद और अधिकतम पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा हो सकती है.
यदि ऐसे में शिकायत हुई तो पुलिस को एक्शन लेना होगा. पुलिस खुद से भी कार्रवाई कर सकती है, इस वीडियो का साइट से डिलीट करने के लिए पुलिस या सरकार संबंधित साइट से रिक्वेस्ट कर सकती हैं. इस केस में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती वीडियो की प्रमाणिकता को साबित करना है. पब्लिक में साइबर कानून का डर होने के साथ आत्मसंयम होना चाहिए.
इस तरह के ट्रेंड को रोकने के लिए पब्लिक का जागरुक होना भी जरूरी है. बता दें कि इससे पहले संदीप का एक पार्टी में शराब के गाने पर झूमने का वीडियो भी वायरल हो चुका है. ट्विटर पर अपलोड हालिया वीडियो एडिट करके छोटा जरूर किया गया है, लेकिन उसमें उनके और कथित महिला विक्टिम के बीच जो कुछ हुआ है, साफ-साफ नजर आ रहा है.
बता दें कि यह वीडियो देखने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संदीप को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद (बीते शनिवार) एक वीडियो में नजर आने वाली महिला खुद पुलिस के सामने आ गई थी. उसने संदीप के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया. आरोप लगाया कि वह संदीप के पास राशन कार्ड बनवाने गई थी, लेकिन उन्होंने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया था.