जम्मू में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को एक सीएफएल बल्ब चुराने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी. अधिकारी के लिए मुश्किल तब खड़ी हो गई जब एक दुकान के आगे से सीएफएल निकालते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
राज्य आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक विकास खजूरिया को जम्मू में एक दुकान से सीएफएल बल्ब चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में उपनिरीक्षक विकास खजूरिया नानक नगर क्षेत्र में एक दुकान के बाहर से सीएफएल बल्ब चुराते दिखाई दे रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि खजूरिया को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जाता है और आबकारी विभाग में उसके खिलाफ कुछ जांच चल रही हैं.
-इनपुट भाषा