दिल्ली की एक लड़की को फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवक ने पहले लड़की से दोस्ती की फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगा. और जब लड़की ने शादी के लिए मना कर दिया तो उसे एक इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया.
दिल दहला देने वाली यह वारदात रोहिणी इलाके की है. जहां अवंतिका एंक्लेव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती एक ब्यूटीशियन है. करीब डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर हरियाणा के रोहतक निवासी अमित से हो गई थी. इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी.
मामला आगे बढ़ा तो दोनों मिलने लगे. फिर एक दिन अमित ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, मगर युवती ने उसे इनकार कर दिया. मंगलवार की शाम अमित दो लड़कियों और एक लड़के के साथ रोहिणी आया और वहीं मार्केट में युवती के साथ झगड़ने लगा. इस पर लड़की की मां ने उन्हें घर चलकर बात करने के लिए कहा. सभी रोहिणी की अवंतिका सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर मौजूद लड़की के घर आ गए.
आरोप है कि वहां भी अमित लड़की से शादी करने की बात कहने लगा. लड़की ने फिर मना कर दिया तो वह उसे धमकाने लगा. इसी दौरान अमित और उसकी बहन ने लड़की को घर की बालकनी से नीचे फेंक दिया. तीन मंजिल से नीचे गिरने से लड़की के हाथ, पांव और मुंह में फ्रेक्चर हो गया.
फौरन उसे रोहिणी के बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि अमित लड़की को ब्लैकमेल करता था. और कई बार उससे पैसे भी लेता था. मंगलवार को भी अमित ने लड़की से एक लाख रुपये की मांग की थी.
घटना के बाद मौके से भाग रहे लड़के को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.