सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी के कारण आगरा में दो समुदायों के बीच हिंसा के कारण शुक्रवार को तनाव की स्थिति रही. इसको नियंत्रण में करने के लिए यहां शम्शाबाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
पुलिस ने कहा कि एक फेसबुक ग्रुप की ओर से पोस्ट की गई सामग्री को दूसरे समुदाय के सदस्यों ने पक्षपातपूर्ण और भड़काऊ करार दिया. पोस्ट पर आपत्ति जताने वालों ने गुरुवार को फेसबुक ग्रुप के संयोजक पर हमला कर दिया.
पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलाई, जिसमें तीन सिपाहियों समेत 12 लोग घायल हो गए. आगरा के आइजीपी ने बताया कि स्थिति काबू में है. उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी है.