दिल्ली से सटे गुडगांव में एक युवक को फेसबुक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. फेसबुक के माध्यम से युवक से लड़की बनकर बात कर रहे दो नाइजीरियन युवकों ने एक लाख का रुपये का चूना लगा दिया. शक होने पर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, गुडगांव के राजेंद्र पार्क के रहने वाले हितेश व्यास की फेसबुक पर लंदन की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई. एक नाइजीरियन युवक ने लड़की बनकर हितेश से दोस्ती की थी. इसके बाद फेक लड़की बने नाइजीरियन ने पीड़ित को लैपटॉप और घड़ी गिफ्ट भेजने की बात कही. 13 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट से हितेश के पास कॉल आया.
हितेश से कहा गया है कि उसका पार्सल आया है. इस पार्सल को कुरियर करवाने की तकरीबन 32 हजार रुपये अकाउंट में जमा करना होगा. हितेश ने भी लंदन का पार्सल समझ कर रकम जमा करा दिए. इसके बाद फिर कॉल आया कि पार्सल का वजन ज्यादा है. इसलिए कुरियर के लिए 72 हजार की रकम और जमा करवानी होगी. उसने ये भी करा दिया.
इसके बाद हितेश के पास फिर कॉल आई कि 32 हजार रुपये और जमा करवाना होगा. इस पर हितेश को शक हुआ. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. गुड़गांव पुलिस ने नाइजीरियन युवको द्वारा दिए गए अकाउंट की जांच की, तो वह दिल्ली की रहने वाली 27 वर्षीय सीमा का निकला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता मनीष सहगल के मुताबिक, युवती ने बताया कि लंदन से युवती बन कर बात कर रहे दोनों नाइजीरियन युवक है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि, इस मामले में कई पेंच अभी बाकी हैं. आखिर मुंबई एयरपोर्ट से फोन करने वाला शक्स कौन था? ऐसे कितने युवक इस तरह की ठगी का शिकार हुए है?